आवास नगर में जनसहयोग से किया जा रहा भोजन पेकेट्स का वितरण..

आवास नगर में जनसहयोग से किया जा रहा भोजन पेकेट्स का वितरण
देवास। शहर के आवास नगर में राजाभाऊ महांकाल विकास समिति द्वारा जनसहयोग से लगातार 16 दिनों से 400 से 500 के लगभग भोजन पैकेट्स का वितरण जरूरतमंद व गरीबों को किया जा रहा है। भोजन पैकेट्स निर्माण से लेकर वितरण की व्यवस्थाओं में समिति के सदस्यों के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी किया जा रहा है।

इसमें सभी समाजजनों के साथ प्रमुख शंभु अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, हुकमसिंह चावड़ा, नावेश सोनी, महेश नागर, कामन्त मिश्रा, पंकज शर्मा, सुरेंद्र गायकवाड़, शरद वर्मा, हर्षित विश्वकर्मा, रोहित शर्मा सहित अनेक समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Comments