बाइक से अनाज लेने जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत..

देवास। बाइक से इंदौर की और जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है व जांच कर रही है।

रविवार व सोमवार की मध्यरात्रि रात 3 बजे राजोदा रोड़ के निकट बायपास मार्ग ब्रिज पर दो लोग मनोज पिता गिरधारी 26 वर्ष, भादर पिता मुन्नालाल 35 वर्ष निवासी आगरोद बाइक क्रमांक एमपी 41 एनई 7197 से इंदौर परिजनों के मुताबिक अनाज लेने के लिए जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी सूचना मिलने पर 100 डायल पॉयलेट रामचन्द्र अहिरवार व उनके साथी मौके पर पहुंचे, और दोनों को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल लेकर आये। जहाँ चिकित्सको ने दोनों जो मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है, व जांच कर रही है।

Comments