कोरोना वायरस..देवास पुलिस का संकल्प कोरोना से विजय..
देवास। कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों बचाने में जहां जिला प्रशासन आमजन के हित में कार्य कर रहा है, वहीं देवास पुलिस भी इस कार्य में जुटी हुई है। पुलिस का एक-एक जवान शहर में हर समय तैनात है और आम लोगों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है, कल भी प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर देवास पुलिस ने भी दीपक जलाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने कहा था की हमने हमारा घर छोड़ रखा है और ड्युटी पाईंट को ही अपना घर मानकर यहां पर दीपकों से रोशनी की गई थी।
Comments