जिला चिकित्सालय में अर्धकुशल संविदा कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन..
जिला चिकित्सालय में अर्धकुशल संविदा कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन
लॉकडाउन होने से श्रमिकों को उठाना पड़ रही आर्थिक परेशानी, कर्मचारियों को फरवरी से नहीं मिला वेतन
देवास। सरकार के आदेशानुसार शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अर्धकुशल कर्मचारियों को ठेका पद्धति पर रखा गया है। लेकिन कई ठेकेदार इन कर्मचारियों को समय पर मासिक भुगतान नहीं करते हैं। इसके साथ ही उनका शोषण भी किया जा रहा है। ऐसे ही जिला चिकित्सालय में भी देखने को मिल रहा है। यहां पर कार्यरत अर्धकुशल श्रमिकों को समय पर भुगतान नहीं दिया जा रहा है, साथ ही शासन ने अर्धकुशल श्रमिकों का मानदेय निर्धारित किया था, वह भी नहीं दिया जा रहा है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जिसमें कर्मचारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। श्रमिकों ने बताया की पिछले दिनों से लॉकडाउन होने से उन्हें काफी परेशानी भी उठाना पड़ रही है।
प्रदेश सरकार श्रमिकों के लिए कई महती योजनाएं निकाल चुकी हैं तो कई योजनाओं के चलते श्रमिकों को वेतन भी दिया जाता है। एक ऐसा मामला प्रकाश मेें आया है जहां जिला चिकित्सालय में कार्यरत एक अर्धकुशल संविदा कर्मचारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा की ठेकेदार से 7 हजार रूपए मासिक वेतन मिलना चाहिए, उसके स्थान पर ठेकेदार उसे 6 हजार रूपए दे रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं श्रमिकों से काम पूरा भी लिया जा रहा है, लेकिन समय पर वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के सूत्रों के मुताबिक अर्धकुशल श्रमिकों को माह फरवरी से वेतन नहीं दिया गया है, वहीं करीब एक माह से देश भर में लॉकडाउन की स्थिति निर्मित है जिससे इन लोगों को परेशानी बनी हुई है। उसके बावजूद ठेेकेदार ने श्रमिकों को वेतन अब तक नहीं दिया है।
Comments