पूर्व महापौर ने थाने में किया रात में ड्रामा, कोरोना वायरस, पुलिस पर बनी दादागिरी..
राजमाता में गिरफ्तारी देने आया हूँ..
देवास। पूर्व महापौर ओर वर्तमान निगम प्रशासक बनने जा रहे सुभाष शर्मा पहुंचे सिविल लाइन थाने पर शराब के नशे में थे। सुभाष शर्मा सिविल लाइन थाने के थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया पर भड़के ओर उनके कक्ष में जाकर टेबल ठोंकी। बहुत देर तक नशे में नगर पुलिस अधीक्षक अनिलसिंह राठौड़ ओर एसडीएम अरविंद चौहान से विवाद करते रहे। वही विधायक गायत्री राजे का फोन आने के बाद भी सुभाष शर्मा नही माने। थाना प्रभारी को बुलाने पर अड़े साथ ही नशे की हालत में अनापशनाप शब्दो का उपयोग करते हुए बोल पड़े की हम लोग तो पहले आवेदन फिर निवेदन फिर धरना इसके बाद भी नही माने तो कार्यवाही करना अच्छे से जानते है।

वही मीडिया से चर्चा करते हुए नशे में धूत सुभाष शर्मा बोले मैं परशुराम हूं। पूर्व महापौर का आरोप था कि उन्होंने गत दिनों एक गाय के बछड़ा चोरी होने की शिकायत की थी, किंतु उनकी सुनवाई नहीं हुई। पूर्व महापौर इस हद तक नशे में बोल पड़े की थाने के बाहर महापौर ओर कई जनप्रतिनिधि बैठे है जो आवश्यकता पड़ने पर तोड़फोड़ भी करना जानते है। इस पूरे प्रकरण में उनके साथ उनके दोनों पुत्र और तथाकथित नेता मौजूद थे।
Comments