तीन साल के बालक ने जीती कोरोना से जंग, बालक की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव..

तीन साल के बालक ने जीती कोरोना से जंग, बालक की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव..
देखरेख कर रही माँ के साथ बालक को अस्पताल से किया डिस्चार्ज

देवास। जिले में अब तक कोरोना के कई पॉजेटिव मरीज मिल चुके हैं कई स्वस्थ्य होकर अपने घर की और भी जा चुके हैं। आज भी जिला चिकित्सालय से एक तीन वर्षीय बालक जिसकी पिछले दिनों रिपोर्ट पॉजेटिव आई थी आज उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।


जिला चिकित्सालय में कन्नौद तहसील के ग्राम पानीगांव निवासी मुमताज नबी पिता सरताज नबी 3 साल पिछले 20 दिनों से कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती था। कल तक दूसरी रिपोर्ट उसकी नेगेटिव आने के बाद 3 वर्षीय बालक ओर उसकी माँ जो उसकी देखरेख कर रही थी। दोनों को को 20 दिनों बाद आज जिला अस्पताल से छुट्टी दी गई। जब दोनों को डिस्चार्ज किया गया था उस दौरान जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।

Comments