आरआईटी की टीम डेढ़ माह से परिवार से दूर होकर कर रही सेवा..
जब भी परिवार की याद आती है तो..वीडियो कॉल कर करते है चर्चा..
देवास। जब से कोविड-19 कोरोना महामारी का कहर जिले में लगा है, जब से जिला चिकित्सालय के कुछ चिकित्सको की एक आरआईटी टीम जिला प्रशासन के द्वारा बनाई गई है। यह चिकित्सक घर परिवार को छोड़कर लोगों की सेवा में जुट गए है। यह चिकित्सक अपने घर परिवार से भी अलग रह रहे है। जब भी परिवार की याद आती है तो यह लोग वीडियो कॉल लगा कर परिजनों से चर्चा कर लेते है। टीम के सदस्यों ने बताया कि यह लोग क्वारनटाईन क्षेत्र में भी जाते है, जहाँ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टीम के सभी सदस्य परिवार को छोड़ होटल में ठहरे हुए है, जो सुबह से फील्ड में निकलते है व रात्रि को होटल पहुंचते हैं। वही टीम के सदस्य स्वप्निल अजनार ने बताया कि वह किस तरह से लोगों का टेम्परेचर जांचते है। टीम के सदस्य फिजिशयन असिस्टेंट पवन यादव, राजेश दुबे, व सहायक अजीज खान ने आम लोगो से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न आएं और घरों में ही रहे, ताकि जल्द ही वह कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक कर सकें।
Comments