जिला प्रशासन व समाजिक संस्थाओं की संयुक्त बैठक आयोजित..

लॉकडाउन की आगे की रूप रेखा पर की चर्चा..

देवास-देवास जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन-2.0 के दौरान आगे की रूपरेखा को लेकर नगर निगम के बैठक कक्ष में बैठक आयोजित की गई।जिसमें कलेक्टर श्रीकांत पांडेय,सीईओ जिला पंचायत शीतल पाटले,आयुक्त नगर निगम नरेंद्र सुर्यवंशी सहित व्यवस्थाओं में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।बैठक में मुख्य दो बिंदुओ पर फोकस दिया गया।

पहला-की पके हुए भोजन की बजाए कच्चे भोजन पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, दूसरा-कंटेन्मेंट एरियो में वालेंटियर बनाना। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी संस्थाओं ने जो कार्य किया है वह प्रशंसा योग्य है। आज आपके सहियोग से ही जरूरतमंदों की समस्या हल हो पायी है। श्रीमति पाटले ने कहा कि हमे अब मुख्य बिंदु ओ पर ज्यादा फोकस करना है।साथ ही साथ आगे की कार्य प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की। आयुक्त नरेंद्र सुर्यवंशी ने बताया कि वर्तमान के दौर में धार्मिक व सामाजिक संस्थाए बहुत अच्छा सहियोग दे रही है। हमारा कार्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करें।सुझाव दिए ताकि आगामी समय मे लॉक डाउन का में व्यवस्था में और सुधार हो सके और समस्याओं को और आसानी ने हल कर सके।उपस्थित आला अधिकारियों ने भी सुझावों को चिन्हित कर अमल में लाने की बात कही। इस अवसर पर विभन्न सामाजिक सस्थाओ के प्रतिनिधि, अधिकारीगण, कमर्चारी गण उपस्थित थे।

Comments