डीआईजी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से की चर्चा..

सुरक्षा किट के साथ विटामिन की गोलियां भी दी..

देवास। कोरोना वायरस के तहत व लॉक डाउन को देखते हुए आज शाम को डीआईजी मनीष कपूरिया देवास पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक के बाद कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी पर ड्यूटी दे रहे तैनात पुलिसकर्मियों के हाल जाने और उनसे पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है। वही ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को च्वनप्राश के साथ विटामिन सी की गोलियां एवं सुरक्षा किट भी दी गई। इसके साथ ही भोपाल चौराहे पर उन्होंने ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से हाथ धोने के बारे में चर्चा की इस पर वह केवल बाल्टी भरी हुई देखने पर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि इससे बीमारी फैलने का डर है यहां पर टंकी लगाकर नल साथ भी लगाया जाए।

Comments