रुक जा रे बंदे ये रात जरा सी है, बात जरा समझ बंदे कुछ देर ही बाकी है.. विधायक ने की अपील : लॉकडाउन है पूरा शहर, आप घरों में रहिए..
देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को पिछले दिनों 14 अप्रेल तक लॉकडाउन किया गया है। उन्होनें आम से लेकर खास लोगों से कहा है की वह घर पर ही रहें। वहीं देवास अपडेट की टीम भी शहर के सभी आम और खास लोगों से अपील करता है की वह लोग घरों में ही रहे। जल्द ही देश कोरोना वायरस से चल रही जंग में जीत हांसिल करेगा। जरूरी है आप सभी लोगों का सहयोग देश हित में मिले। क्षेत्र की विधायक गायत्री राजे पवार ने आम जनों आए अपील भी की है। इसके साथ ही शहर हित में देवास अपडेट की टीम के विडियो ग्राफर रईस खान ने एक डाक्यूमेन्ट्री बनाई है।
Comments