मेडिकल इमरजेंसी के उपयोग में आने वाली एंबुलेंस से ढोया जा रहा किराना..

किराना लेकर इंदौर एंबुलेंस से जा रहा था, रसूलपुर पाईंट पर पकड़ाया..

देवास। मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर कई एंबुलेंस शहर में इधर-उधर घूम रही है। कई बार यह पता नहीं लग पाता है की एंबुलेंस में मरीज हैं या फिर कुछ और लाया या ले जाया जा रहा है। जबकि पिछले ही दिनों जिला प्रशासन ने सख्त रूप से कहा था की एंबुलेंस को भी जांचा जाए की उसे कौन चला रहा है, कहां की एंबुलेंस है और मरीज है या नहीं। इन सभी बातों को लेकर यदा-कदा जांच हो जाती है। आज दोपहर में रसूलपुर पुलिस चौकी पर एक ऐसी ही एंबुलेंस को मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ा जिसमें किराने का सामान भरा हुआ था, जिसे लेकर वह इंदौर की और जा रहा था।
पिछले दिनों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन इंदौर में किया जा रहा है, जहां लोगों की आवश्यकता का सामान भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। वहां से कई लोग लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन कर देवास तक आ चुके हैं। पहले भी कई ऐसे लोगों को देवास पुलिस ने पकड़ा था। आज दोपहर को भी ऐसा ही देखने को मिला जहां रसूलपुर चौराहे पर सिटी हॉस्पीटल की एक एंबुलेंस में देवास से किराने का सामान भरकर इंदौर ले जा रही थी, उसे पुलिस पाईंट पर रोककर तलाशी ली गई तो किराना सामान भरा हुआ था। वाहन चालक ने कहा की किसी दीदी को यह सामान देने जा रहा हूं क्योंकि इंदौर में सामान नहीं मिल रहा है। इसके चलते वह देवास से किराना भरकर ले जा रहा था। 

Comments