अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई, वाहनों की निकाली हवा..

देवास। मोदी के उद्बोधन के पहले शहर में आज सुबह से निगम के फायर वाहन से दुकानों व मकानों को बाहर से सेनेटाइज किया गया, इसके साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की साथ ही उन्हें अस्थाई जेल भी पहुंचाया गया।

पुलिस की कार्रवाई

आज सुबह निगम के फायर वाहन से एमजी रोड पर दुकानों व रहवासी क्षेत्रों को सेनेटाइज किया गया। साथ ही जवाहर चौक के समीप मेडिकलों पर यह भी कहा गया कि जो भी ग्राहक दवाई लेने आता है तो उसका वाहन दुकान के सामने खड़ा नहीं होने दे। इसके चलते दोनों और से बेरिकेट्स भी लगाए गए थे। इसके साथ ही कोतवाली थाना पुलिस बल व गिरफ्तार पार्टी शहर में निकली जहाँ कुछ क्षेत्रों में भीड़ देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो पर सख्ती भी की गई।

दवाइयों की दुकानों पर वाहन खड़े न हो इसके लिए बेरिकेट्स लगाए
इस तरह सेनेटाइज किया गया

Comments