कोरोना से 10 वर्ष की बच्ची व 60 वर्ष की महिला ने जीती जंग..

कोरोना से 10 वर्ष की बच्ची व 60 वर्ष की महिला ने जीती जंग
अब तक कुल 42 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, 30 मरीज एक्टिव..
देवास। कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए अमलतास अस्पताल भेजा जा रहा था। वहां से अभी तक 40 मरीज ठीक हुए है। आज 2 मरीज ठीक होकर घर की और पहुंचे है।


आज पूर्व पॉजिटिव 60 वर्षीया टोंक कला निवासी प्रेम बाई और बिहारी गंज निवासी 10 वर्षीय बेबी काजल की आज जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तथा स्वास्थ सुधार होने पर अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ में दो अन्य कोरोना संदिग्ध मरीज महिलाओं को उनकी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अमलतास अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं अस्पताल प्रबंधक के अनुसार राष्ट्रीय रिकवरी रेट 41 प्रतिशत, प्रदेश की रिकवरी रेट 50 प्रतिशत की तुलना में देवास जिले का रिकवरी रेट 53 प्रतिशत है। अब तक 80 कोरोना पॉजिटिव में से 42 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Comments