12 दिनों पहले हुई थी वृद्ध महिला की हत्या, अंधे कत्ल का 48 घण्टे में हुआ पर्दाफाश..

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ था हत्या का खुलासा, 11 हजार रुपये में आरोपी ने गिरवी रखे थे चांदी के जेवर..हाटपिपलिया का पुराना नकबजन निकला हत्यारा..

देवास। 12 दिनों पूर्व 18 मई को मृतिका जमनाबाई पति पुरालाल मालवीय जाति बलाई उम्र 65 साल निवासी पूजा दुध डेयरी के पास कालानीबाग मृत अवस्था मेंपड़े होने की थाना कोतवाली देवास पर सूचना प्राप्त होने पर थाने पर मर्ग पंजीबध्द कर जाँच में लिया गया था। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर डॉक्टर से क्वेरी कराने पर डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण गला दबाने से होना लेख किया गया। थाना कोतवाली पर अप. क्र. 324/2020 धारा 302, 450, 460 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर, डीएसपी (मुख्यालय) किरण शर्मा, डीएसपी(परि.) शशांक जैन व निलेश्वरी डावर एवं थाना प्रभारी कोतवाली महेन्द्रसिंह परमार को अज्ञात मामले की पतारसी हेतु टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी हेतु निर्देशित किया गया।

यह है मामला

प्रकरण की विवेचना में पाया गया की मृतिका जमनाबाई नि. ग्राम सुनवानी गोपाल की करीब 10-12 सालो से कालानी बाग में किराये का कमरा लेकर रहती थी झाडू पौछाकर अपना जीवनयापन करती था मृतिका के दो पुत्र व दो पुत्रिया है पुत्री अनिता पति मानसिंह मालवीय नि. राघौपीपल्या उज्जैन करीब दो माह से अपनी मां के साथ कालानी बाग देवास आकर रहने लगी थी जो लॉकडाउन के पूर्व भोपाल काम करने लिये चली गई थी। 17 मई को मृतिका अपने कमरे पर अकेली थी पड़ोस में कलाबाई पति शिवनारायण बागरी नि. हाटपीपल्या व उसके लड़के नरेन्द्र व प्रकाश तथा अन्य दो तीन परिवार किराये से रहते है। कलाबाई का लड़का प्रकाश बागरी पिता शिवनारायणबागरी पुराना नकबजन है जिसके विरुद्ध थाना हाटपीपल्या पर दो नकबजनी व एक मारपीट का मामला कायम है संदेही प्रकाश बागरी अपराधिक प्रवृति को होने से आरोपी प्रकाश पर शंका होने पर आरोपी की तलाश की गई आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गया जिसको 28 मई को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि दिनांक 17 मई को मामा का लड़का सुनिल लड़की को लेकर भाग गया था तो मेरी मां कलाबाई व भाई नरेन्द्र मामा के घर नवदुर्गानगर गये थे व पडोसी रवि कायथ भी बाहर गया था, मृतिका जमनाबाई अकेली ही थी रात के समय करीब 12.30 बजे मृतिका जमनाबाई को अकेला पाकर मृतिका के पास के जेवर ऑवले व कन्दौरा चोरी करने के इरादे से जमनाबाई से पहले तम्बाकू मांगीजैसे ही मृतिका तम्बाकू लेने के लिये कमरे में गई आरोपी पीछे से गया और कमरे के अन्दर मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दी तथा मृतिका की मौत पर किसी को शंका न हो इस लिये मृतिका की लाश को व्यस्थित कर पंलग चादर बिछाकर लेटा दिया था।हत्या के बाद आरोपी ने जेवर चांदी के कढे व चांदी का करधौना को हाटपीपल्या के हरिश पिता मोहनलाल सोनी नि. महावीर मार्ग हाटपीपल्या (मोहनलाल राधाकिशन ज्वेलर्स) के यहा 11 हजार रुपये मे गिरवी रख दिया था जिसे आरोपी की निशादेही से जेवर चांदी के कटे व चांदी का करधौना वजनी 626 ग्राम किमती 25 हजार रुपये कोजप्त किया गया है। आरोपी से प्रकरण से संबंध में और भी विस्तृत से पुछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी प्रकाश उर्फ पकीया पिता शिवजी उर्फ शिवनारायण परमार जाति बागरी उम 25 साल नि. बागरी मोहल्ला हाटपीपल्या हाल पूजा डेयरी के पास कालानीबाग पर हाटपिपलिया में 3 प्रकरण व कोतवाली थाना देवास में 1 प्रकरण पंजीबद्ध है।

 इनका रही सराहनीय भूमिका

उक्त मामले की गुत्थी सुलझाने मे 1. निरी. महेन्द्रसिंह परमार थाना प्रभारी कोतवाली 2. उनि. संतोष नाघेला कोतवाली 3. उनि, कृष्णा सुर्यवंशी, 4. डीएसपी(परि.) शशांक जैन, 5. डीएसपी(परि.) निलेश्वरी डावर, 6. उनि. आर. के. शर्मा 7. प्रआर. 155 संजय तंवर, 8. आर. 334 मनोज पटेल, 9.281 आर. रवि गरोडा, 10. आर. 05 रणवीर, 11. आर. 770 शिव सेंगर, सायबर सेल, 12. आर. 728 संतोष जावरिया, थानाहाटपीपल्या की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय, के द्वारा पूरी टीम को नगद राशी इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Comments