कक्षा 12 वी की परीक्षा पुनः होगी, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल..
9 से 15 जून तक होगी इन विषयों की परीक्षाएं..
देवास। कोरोना संक्रमण फैलने के कारण कक्षा 10 वी व 12 वी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। पिछले ही दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आदेश जारी कर कहा था कि कक्षा 10 वी के छात्रों की जिन विषयो की परीक्षाएं हो चुकी है, उस आधार पर उनका रिजल्ट तैयार कर दिया जायेगा। वही कक्षा 12 वी के बचे हुए पेपर की परीक्षा पुनः आयोजित की जाएगी। जिसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने अब नया टाइम टेबल जारी किया है।
मंडल सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 से 31 मार्च तक होने वाले 12वीं कक्षा के पेपर स्थगित कर दिए गए थे। अब इन परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी हुआ है। बता दें कि माशिमं द्वारा संचालित 12वीं के बचे हुए पेपर 9 से 15 जून तक होंगे। परीक्षा का नया टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है। छात्रों को सीधा लिंक इस खबर में आगे मिल जाएगा।
इन तिथियों में इन विषयों की होगी परीक्षाएं
9 जून, 2020 हायर मेथमेटिक्स 10, जून, 2020 भूगोल
11 जून, 2020 बायलॉजी (9 से 12 बजे), अर्थशास्त्र (2 से 5 बजे)
12 जून, 2020 व्यावसायिक अर्थशास्त्र (9 से 12 बजे), एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज (2 से 5 बजे)
13 जून, 2020 राजनीति शास्त्र ( 9 से 5 बजे), शरीर रचना क्रिया-विज्ञान, सटिल लाइफ एंड डिजाइन, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशननल कोर्स (2 से 5 बजे)
15 जून, 2020 केमिस्ट्री (9 से 12 बजे) विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स ( 2 से 5 बजे)
Comments