आज नहीं आई कोविड-19 कि रिपोर्ट..

अब तक के यह है आंकड़े : 80 पॉजिटिव, 42 हुए ठीक 8 की हुई मौत, अब तक कुल 30 एक्टिव मरीज मौजूद..

देवास। कोरोना वायरस कोविड-19 की रिपोर्ट आज नहीं आई। पहले भी ऐसा हो चुका है कि रविवार होने से कोरोना वायरस की रिपोर्ट नहीं आई है। जबकि आज 76 लोगों की रिपोर्ट आनी थी। लेकिन भोपाल बीएमएचआरसी लैब से आज कोई रिपोर्ट नहीं आई। जिसके बाद अब भी 80 पॉजिटिव में से 42 पॉजिटिव मरीज अपने घर की और स्वस्थ्य होकर गए है। अब तक 8 मरीजों की मृत्यु हुई है। अब तक कुल कोरोना के 30 एक्टिव मरीज मौजूद है। वही कल बजरंगबली नगर का एक व्यक्ति जिसका उपचार इंदौर में जारी था, उसकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जिसे इन आंकड़ों में स्वास्थ्य विभाग ने नहीं जोड़ा है।

कोरोना वायरस (कोविड-19) सैंपल रिपोर्ट अवेटेड (आना शेष) संख्या -76

आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट संख्या-00

आज दिनांक-24/05/2020 प्रातः 6 बजे तक देवास जिले में कुल-80 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 42 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 8 मरीजों की मृत्यु हुई। अब तक कुल 30 एक्टिव मरीज मौजूद है।

Comments