आज शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार 2 ग्रामीण में व एक शहर में पॉजिटिव बढ़े, अब तक 86 पॉजिटिव 24 मरीज एक्टिव..

देवास। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की रिपोर्ट का प्रकाशन नहीं किया था। वहीं शाम को स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर कोरोना पॉजिटिव की संख्या में 3 पॉजिटिव बताए हैं। जिसमें जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पिपलानी, बरोठा के समीप ग्राम पनवासी व बजरंग बली नगर के हैं। बताया गया है की जिले के तीनों मरीजों का उपचार इंदौर में जारी है।
स्वास्थ्य विभाग की और से प्रतिदिन सुबह कोविड-19 की रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है। आज भी सुबह जब कोविड कि रिपोर्ट आई तो किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई थी। कुल जमा आज की रिपोर्ट में लिए गए सैम्पल 0 थे। किंतु आज शाम को जब स्वास्थ्य विभाग की और से बुलेटिन आया तो उसमें तीन कोविड-19 पॉजिटिव बताए गए। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में तीनों के सैम्पल लिए गए है, जिन्हें देवास में जोड़ा गया है। इनमें सोनकच्छ के समीप ग्राम पिलवानी का एक, बरोठा के समीप ग्राम पनवासी का एक व बजरंग बली नगर का एक है। तीनों मरीजो का उपचार इंदौर में जारी है। इस तरह से कुल तीन पॉजिटिव मरीज आज आये है। इस तरह से अब तक पॉजिटिव मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसके चलते अब 86 पॉजिटिव मरीज है, इनमें 9 की मौत हुई है। वही अब तक 53 मरीज ठीक हुए है। इसके साथ ही अब 24 मरीज एक्टिव है।

Comments