31 मई तक शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा कर्फ्यू : कल की तरह आज भी कलेक्टर, एसपी ने शहर का लिया जायजा..

आज शाम फिर हुई वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई..

देवास। शहर में लॉकडाउन पिछले दो माह से लगा हुआ है, लॉकडाउन अब 31 मई तक लगा रहेगा साथ ही अब शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। कल भी कलेक्टर ने शहर का वाहन से निरीक्षण किया था। आज भी शाम को कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय, एसपी कृष्णावेणी देसावतु, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर सहित पुलिस बल मौजूद था।

आज भी सयाजी द्वार के सामने वाहनों को रोककर चालानी कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने कहा कि 31 मई तक लॉकडाउन के तहत कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई प्रशासन के द्वारा की जाएगी।

Comments