35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2500 लीटर महुआ लाहान बरामद..
35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2500 लीटर महुआ लाहान बरामद
आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही जारी
देवास। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में वृत सोनकच्छ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह ने आज ग्राम भौंरासा, पुष्पगिरी के पास कंजर डेरे, ग्राम ओड में कार्यवाही की गई। जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
जिसमें 1 ज्ञात तथा 5 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किये गये। जिसमें 1 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उक्त कार्यवाही में 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2500 लीटर महुआ लाहान, बरामद किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 150700 रुपये है। आज की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी आरक्षक दीपक टटवाडे, गोविंद बड़ावदिया, सनत ओझा एवं संगीता यादव आदि सम्मिलित थे।
Comments