दो लोगों के बैंक अलग-अलग मोबाइल नम्बर एक..! अभिभाषक के साथ हुई 420..

फरियादी के बैंक खाते से मोबाइल फोन-पे-एप के माध्यम से कट गए चार बार रुपये..फरियादी ने एसपी को अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिया आवेदन..

देवास। फरियादी का बैंक खाता किसी और बैंक में है। उस बैंक में उसका मोबाइल नम्बर भी खाते से लिंक है। वही एक अन्य बैंक में अज्ञात व्यक्ति का खाता है, जिसमे मोबाइल नम्बर फरियादी का ही दे रखा है। जिसके चलते फरियादी के बैंक खाते से चार बार रुपयो का ट्रांजिक्शन फोन-पे-एप के माध्यम से हो गया, जबकि फरियादी ने किसी भी तरह से बैंक से रुपये नहीं निकाले है। मामले को लेकर फरियादी ने पुलिस अधीक्षक को आवदेन देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

यह दिया आवदेन

यह है मामला
आवेदक ने बताया की मुझ प्रार्थी शाहिद मन्सुरी (एडवोकेट) पिता स्व. हाजी अब्दुल रहीम मन्सुरी निवासी 11/1. नई आबादी माता जी टेकरी रोड गली नं. 1 देवास कि ओर से सादर निवेदन है कि मेरा खाता बैंक ऑफ बडोदा शाखा जवाहर चौक में संचालित है उक्त खाते को राशि का आदान-प्रदान मोबाईल द्वारा फोन-पे एप के माध्यम से मोबाईल नं. 9329322144 पर संचालन करता हूँ किन्तु मेरे मोबाईल नं को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे मेरे साथ धोखा करने कि नियत से मेरी राशि को हडपने के उद्देश्य से अपनी बैंक बैंक ऑफ इंडिया मैन ब्रांच एबी रोड देवास के खाता क्रमांक 2804 IFSC CODE- BKID0008900 में लिंक करवा लिया है जिससे मेरे खाते में राशि जमा करने वाला जब भी मुझे रूपये मेरे मोबाईल नं पर भेजता है तो उक्त राशि मेरे खाते में नही जमा होते हुवे अज्ञात जालसाज व्यक्ति कि बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक 2804 IFSC CODE- BKID0008900 में जमा हो रहे है। जबकि उक्त व्यक्ति से मेरा कोई लेना देना नही है न ही मै उक्त खाता धारक के व्यक्ति को जानता हूँ उक्त व्यक्ति द्वारा जानबुझ कर मुझे आर्थिक नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से अपराधिक षड़यत्र कर मेरी राशि हडपने कि नियत से मेरा मोबाईल नं. खाता क्रमांक 2804 IFSC CODE- BKID0008900 को बैंक में लिक करवाया गया है मेरी कुल राशि 3002/-रू. मुझे वापस दिलवाते हुवे उसके विरूध्द धारा 420 एवं आपराधिक षड्यंत्र करने व आईटी एक्ट एवं अन्य विधान प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करने कि कृपा करें।

Comments