उपार्जन कार्य में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर उपार्जन केंद्र के 7 प्रभारी निलंबित..

देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशानुसार उपायुक्त सहकारिता मनोज कुमार गुप्ता ने अजनास, पटरानी, कुसमानिया, खारिया, टप्पासुकल्या, नामनपुर एवं पिपलकोटा के केन्द्र प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु संस्था के संबंधित प्रशासकों को को निर्देश जारी किए गए है। जिले में 142 गेंहू उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए है, जिनमें उपार्जन कार्य में अनियमितता किए जाने के फलस्वरूप 7 केन्द्र प्रभारियों को निलंबित करने हेतु आदेश जारी किए गए है। जिसमे अजनास के दोषी केन्द्र प्रभारी सुरेश जोशी के संबंध में यह पाया गया है कि उनके द्वारा प्लास्टिक बारदानों के निर्धारित वजन से अधिक की तौल की गई। पटरानी के केन्द्र प्रभारी कमल सिंह अरोरा के विरूद्ध यह आरोप पाया गया है कि उनके द्वारा उपार्जन कार्य की प्रारंभिक व्यवस्था बनाए जाने में घोर लापरवाही की गई। इसी प्रकार खारिया के गोविंद यादव, टप्पासुकल्या के रविन्द्र पाल, कुसमानिया के दिलीप भारती, पिपलकोटा के महेश बोरखेड़े एवं नामनपुर के सुरेश कर्मा को इस बात के लिए दोषी पाया गया है कि उनके द्वारा अमानक स्तर के गेंहू का उपार्जन किया गया है।

Comments