अमृत योजनान्तर्गत जल प्रदाय हेतु पाईप लाईन डाले जाने के कार्य में खोदी गई सड़कों का रिस्टोरेशन कार्य प्रारंभ..
देवास। नगर पालिक निगम द्वारा शासन की अमृत योजना अन्तर्गत देवास शहर मे जल प्रदाय का कार्य किया जा रहा है। कार्य अन्तर्गत शहर मे जल प्रदाय की 150 कि.मी. लाईन डाली जाने के साथ-साथ ओव्हर हेड टेंको का निर्माण भी किया जा रहा है। कार्य की ऐजेंसी जैनको बिल्डकॉम नई दिल्ली द्वारा पाईप लाईन डाली जाने के कारण जो सडकें खोदी गई थी, उन सडको पर (कोविड-19) लॉक डाउन के कारण कार्य बन्द कर दिया गया था। उक्त कार्यो को नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निर्माण ऐजेंसी को निर्देशित किया गया कि जो सडकें पाईप लाईन डाले जाने हेतु खोदी गई थी, उन्हे वर्षाकाल के पूर्व रोड रिस्टोरेशन (मरम्मत कार्य) तत्काल प्रारंभ करे। आयुक्त ने ऐजेंसी को शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे जल प्रदाय लाईन हेतु खोदी गई सडको पर एक सप्ताह मे श्रमिक बडाकर कार्य पूर्ण करने हेतु कहा गया। आयुक्त के निर्देश के पालन मे एजेंसी द्वारा वर्तमान मे एक टीम लगाकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अमृत योजना अन्तर्गत डाली गई पाईप लाईन जो लगभग 10 कि.मी. लाईन का रिस्टोरेशन कार्य किया जाना है, जिसमे प्रेम नगर पार्ट-2 मे कार्य प्रारंभ कर दिया जाकर शेष रह गये क्षेत्रो मे रिस्टोरेशन कार्य किये जाने के लिये निर्माण एजेंसी को निर्देशित कर निगम कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री को समयावधी मे अतिशीघ्र कार्य समयावधी मे पूर्ण कराने के सख्त निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये।
Comments