बढ़ते बिजली बिल के विरोध में मनोज राजानी ने, कलेक्टर व बिजली अधिकारी को दिया ज्ञापन..

शहर कांग्रेस ने सेल्फी विथ इलेक्ट्रिसिटी_बिल अभियान चलाया..

देवास। कुछ दिनो से देवास की जनता बढे हुए बिजली बिलो से परेशान है, मनमाने ढंग से बिजली बिलो को बढाकर आम जन को शिवराज सरकार द्वारा लुटा जा रहा है। स्थानीय जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो की निष्क्रियता के चलते गरीब जनता तपती धूप में एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भटक रही है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर सेल्फी विथ इलेक्ट्रिसिटी_बिल SelfieWithElectricityBill अभियान चलाया। जिसे जनता ने काफी प्रोत्साहित किया और बिजली बिल के विरोध में सांकेतिक फोटो सेल्फी लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को भेजी। इन्ही फोटो की प्रति के साथ शहर कांग्रेस ने 3 माह के बिलो को माफ करने की माँग करते एक ज्ञापन मप्र के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय को सौपा, उन्होने इस मुद्दे को सरकार के समक्ष आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित कर जनता को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

जिसके उपरांत जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी MPEB के जिला अधिकारी अधीक्षण यंत्री अमित सक्सेना से मिलने पहुंचे, अमित सक्सेना ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को आश्वस्त किया कि बढ़े हुए बिजली बिल का भार जनता के ऊपर ना पड़े इसलिए वे हर उपभोक्ता को SMS के माध्यम से जल्द ही एक अपील प्रसारित करेगी की उपभोक्ता अपने बढ़े हुए बिजली बिल ना भरे उन पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी ना ही घरों की बिजली काटी जाएगी, ना ही किसी प्रकार का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। उपभोक्ता जितनी राशि चाहे उतनी भर सकता है एवं विद्युत मंडल के द्वारा आगामी माह में रीडिंग अनुसार उसका समायोजन किया जाएगा। जिस प्रकार राजस्थान छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों की तरह 3 माह के बिजली बिलों को माफ करने का जो नीतिगत निर्णय लिया है वैसा ही निर्णय मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ले, जिससे जनता को राहत दी जा सके।

Comments