निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न गार्डनो व कुश्ती एरिना का निरीक्षण किया..

देवास। शहर मे अमृत योजनान्तर्गत रियासतकालीन कुश्ती एरिना व शहर के मल्हार स्मृति मंदीर पार्क, विक्रम सभा भवन, मयूर पार्क का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा किया गया। आयुक्त द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर पार्क पर बच्चो के लिये चलाई जाने वाली ट्रायट्रेन के टेण्डर के संबंध मे निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को निर्देश दिये गये। इसी के साथ गार्डन के संबंधित उपयंत्री को नियमित गार्डन का निरीक्षण कर वहॉ पदस्थ उद्यान कर्मचारीयो से सतत रूप से कार्य लिये जाने के निर्देशो दिये गये। अधिकारियो द्वारा आयुक्त को वरिष्ठ नागरिक कार्यालय के सामने स्थित खुली भूमि पर प्रस्तावित विकास कार्यो की जानकारी दी गई। साथ ही एक माह मे गार्डन मे लगने वाले बच्चो के खेलकूद की सामग्री के उपकरण एवं शहरवासियो को निःशुल्क व्यायाम हेतु ओपन जीम की मशीनो को स्थिापित करने के कार्यो को भी पूर्ण करना होना बताया गया। आयुक्त द्वारा जवाहर चौक स्थित विक्रम सभा भवन का निरीक्षण किया।

जिसमे अन्दर के आडीटोरियम की नियमित साफ-सफाई ओर नियमित मानिटरिंग के निर्देश निगम लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री को मौके पर दिये। भवन के खुले परिसर मे समुचित प्रकाश व्यवस्था के निर्देश भी संबंधित को दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा रियासतकालीन कुश्ती एरिना का निरीक्षण कर अमृत योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो के ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारी को एक माह की समयावधी मे कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही रियासतकालीन एरिना की पुरानी संवरचना के मरम्मत कार्यो हेतु निगम लोक निर्माण शाखा सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को निर्देशित कर शीघ्र कार्यो की निवीदा अमंत्रित करने हेतु कहा गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा मेढकी क्षेत्र मे मयूर पार्क के कार्यो का भी निरीक्षण किया, मयूर पार्क मे निगम की तरफ से उद्यान के कार्यो हेतु किसी भी उद्यान श्रमिक के नही पाये जाने पर तथा उद्यान की सुखी लान पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये निगम कार्यपालन यंत्री को तत्काल दो दिवस मे सभी व्यवस्थाये सुधारने के साथ ही पार्क की लान को हराभरा किये जाने हेतु निगम की वाटर लॉरी आदि के माध्यम से पानी के छिडकाव की व्यवस्था किये जाने के निर्देश मौके पर निगम कार्यपालन यंत्री को दिये गये तथा उद्यान संधारण कार्य हेतु पर्याप्त अमले को इन कार्यो हेतु नियुक्त कर दो दिवस पश्चात पुनः मयूर पार्क के निरीक्षण करने की बात कही।

Comments