वीडियो : आखिरकार शहर में ही क्यों जा रही प्रवासी मजदूरों से भरी बसें..
सिर्फ बसों में डीजल भरवाने के लिए बायपास से मक्सी रोड़ पहुंच रही बसें, लगता है शहर कि जिम्मेदारों को चिंता नहीं..
देवास। कोरोना वायरस महामारी के चलते इन दिनों शहर से बाहर अर्गस गार्डन से प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रतिदिन बसें बड़ी तादात में सागर और रीवा की और जा रही है। वही बसों में डिजल भरवाने के लिए इन बसों को मक्सी रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर टोकन देकर पहुंचाया जा रहा है। इन बसों में प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से आकर अन्य राज्यो की और जा रहे है। वही कोरोना संक्रमण के चलते यह नहीं कहा जा सकता है कि इनमें कौन संक्रमित है या नहीं। मक्सी रोड़ पर बसों में जब तक डीजल भराया जा रहा है, तब तक बसों में बैठे मजदूर यहां-वहां घूम रहे है, कुछ तो भीड़ लगाकर खड़े हुए है तो कई चाय पीते नजर आ रहे है।
जबकि कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को अर्गस गार्डन से बसों की आवश्यक व्यवस्था की जाकर उनके गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है। यहाँ पर श्रमिकों के लिए भोजन, पानी तथा अन्य सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। देवास ट्रांजिट सेंटर से 22 मई शाम 6 बजे से 23 मई शाम 6 बजे तक 243 बसों द्वारा 10 हजार 269 श्रमिकों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वही अरगस गार्डन में बनाए गए ट्रांजिट सेंटर पर नगर निगम की टीम द्वारा श्रमिकों के लिए भोजन, पानी तथा टेंट की व्यवस्था की गई। परिवहन विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था कराई जा रही है। कोरोनावायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांजिट सेंटर पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है।
Comments