उज्जैन से आई क्षेत्रीय संचालक पहुंची जिला चिकित्सालय, किया निरीक्षण..चिकित्सकों ने आरएमओ और सीएचएमओ की कि शिकायत..

सीएमएचओ को दिए निर्देश, अस्पताल परिसर में बनेगा कोविड-19 का जांच सेंटर, जांच के लिए टू नॉट मशीन आएगी..

देवास। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं संभाग उज्जैन से आई क्षेत्रीय संचालक यहां पहुंची जिन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल में सीएमएचओ कार्यालय के बाहर अस्पताल परिसर में कैंटीन के लिए आरक्षित स्थान में कोविड-19 के लिए जांच सेंटर बनाया जाएगा। यह निर्देश भी सीएमएचओ व मौजूद अधिकारियों को दिए गए। साथ ही अस्पताल का निरीक्षण किया गया। वही सीएमएचओ कार्यालय में अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे, जो बगैर सोशल डिस्टेसिंग के खड़े हुए थे। वही अस्पताल के चिकित्सकों ने आरएमओ और सीएचएमओ की शिकायत करनी चाही जिस पर मीडिया को देख क्षेत्रीय संचालक ने कहा कि आप सीएमएचओ कार्यालय में आये वहीं पर चर्चा करेंगे।

जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक उज्जैन डॉ लक्ष्मी बघेल ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल परिसर में बने कैंटीन में कोविड-19 की जांच के लिए सेंटर बनाया गया है। बताया गया है कि अगले 2 सप्ताह में कोविड-19 की जांच के लिए मशीन आएगी और कोरोना वायरस की जिला अस्पताल में जांच शुरू होगी। डॉ बघेल ने बताया कि कोविड-19 के लिए टू नॉट मशीन भी आ रही है, जो जिसके माध्यम से यही पर जांच की जा सकेगी। वही उन्होने बताया कि इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए गए है। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा किट दिए जाने पर कहा की जिनको आवश्यकता है उन्हें पीपीई किट दी जा रही है। इसके अलावा और भी जिसे जरूरत होगी उन्हें यह किट दी जाएगी। डॉ बघेल ने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर सीएमएचओ को हिदायत भी दी है।

Comments