आयुष विभाग अभी तक त्रिकूट चूर्ण, आयुर्वेदिक काढ़ा लोगों तक पहुंचा ही नहीं सका : कांग्रेस
देवास। प्रदेश सरकार ने जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के द्वारा त्रिकूट चूर्ण आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया गया है। सरकार का दावा है कि यह काढ़ा प्रदेश के एक करोड़ लोगों को पिलाया जाएगा इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में आयुष विभाग को यह काढ़ा भेजा गया है शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि 5 मई को विधायक के द्वारा आयुष विभाग की इस योजना का शुभारंभ किया था। सर्दी, जुकाम तथा श्वास संबंधी खांसी बुखार के लिए यह काढ़ा रोग प्रतिरोधक के रूप में पिलाया जाना है। लेकिन आयुष विभाग 20 दिन में शहर की कुछ कालोनियों के अलावा कहीं काढ़ा पहुंचा ही नहीं सका है। जबकि शहर में अनेक ऐसे क्षेत्र है जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिलते रहे हैं। समय रहते यह काढ़ा शहर के लोगों तक पहुंच जाएगा तो हो सकता है हमारा शहर कोरोना वायरस से रहित होकर ग्रीन झोन में आ जाए। कांग्रेस ने मांग की है कि आयुष विभाग युद्ध स्तर पर शहर के शहरी क्षेत्र में उक्त काढ़े का विवरण करें जिससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।
Comments