अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेम तनुज महाशब्दे के घर के सामने सड़क पर अज्ञात व्यक्ति ने फैंके नोट..
देर रात को राजाराम नगर में 500 के 4 नोट सड़क पर मिले..
देवास। कोरोना वायरस के चलते पिछले दिनों सड़क पर नोट फेंकने की घटनाएं सामने आई है। जिसके चलते लोगो में भय बन है। उसी के चलते पिछले दिनों रामनगर, एबी रोड़ के अलावा अन्य स्थानों पर 10, 20, 500 के नोट मिल चुके है।

कल देर रात करीब 11 बजे भी इसी तरह का वाकया हो गया जहां देर रात राजाराम नगर स्थित तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार तनुज महाशब्दे “अय्यर” के घर के बाहर 500 के 4 नोट कोई अनजान व्यक्ति फेंक कर चला गया। जिसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था। वही घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व निगम की टीम मौके पर पहुंची और नोटों को सेनेटाइज कर नोटों को जब्त में लिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र को भी सेनेटाइज किया गया था।

Comments