एबी रोड़ पर लगातार हो रही घटनाएं, सिया में फिर पलटा ट्रक एक हुई मौत..
एबी रोड़ पर लगातार हो रही घटनाएं, सिया में आज फिर पलटा ट्रक एक हुई मौत
कई महिनों से जारी है फोर लेन निर्माण कार्य, 7 से 17 मई तक दुर्घटना में हुई तीन मौतें
देवास। मक्सी रोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएं होती देखी जा रही है, पिछले दो दिनों पूर्व भी यहां पर दुर्घटना हुई थी जिसमें एक ट्रक पलटने से कुछ लोगो के घायल होने की सूचना मिली थी। वहीं बीती देर रात भी एक ट्रक जिसमें बड़ी तादात में गेंहू भरा हुआ था, वह अचानक से पलट गया। क्षेत्रवासियों ने बताया की दो दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है, क्षेत्रवासियों के मुताबिक फोर लेन निर्माण कार्य सालों से चल रहा है जो इतनी धीमी गति से जारी है की आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं हो जाती है। वहीं चार पहिया वाहन चालक अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। सडक़ पर ही निर्माण कार्य का मटेरियल पड़ा रहता है, जिसके कारण चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं।
पिछले कई दिनों से एबी रोड़ पर ग्राम सिया के समीप कई वाहनों के अनियंत्रित हो जाने से घटनाएं हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों पूर्व से लॉकडाउन में कुछ राहत मिली व ट्रांसपोर्ट का संचालन भी आरंभ हुआ था। जिसके बाद लगातार एबी रोड़ पर बड़े व भारी वाहनों का आना-जाना जारी है। बीते दिनों ही एक ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से यहां पर ट्रक पलट गया था। शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि को भी कुछ ऐसा ही हादसा देखने को मिला जहां सिया के समीप देवास की और आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 8253 अचानक से अनियंत्रित हुआ और पलट गया। इस ट्रक में गेहूं की बोरियां भरी हुई थी जो सडक़ पर फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची जिसके बाद बीएनपी थाना पुलिस आई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने बताया की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है उसकी जांच की जा रही है। वहीं क्षेत्रवासियों के मुताबिक जब से फोरलेन निर्माण कार्य शुरू हुआ है जिम्मेदार अधिकारी यह भी देखने नहीं आते हैं की उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की क्या दशा है। वहीं पिछले 7 मई से 17 मई तक लगातार हादसे यहां पर हो रहे हैं।
मार्ग डायवर्सन किया था
एबी रोड स्थित ग्राम सिया के पास सिद्धिविनायक पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर डायवर्सन मार्ग पर एक ट्रक पलट गया जो गेहूं से भरा था इसी दौरान इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसा देर रात हुआ यह मार्ग डायवर्सन किया गया है जहां पहले पुराना ब्रिज चालू था। वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में नए ब्रिज को चालू कर मार्गो डायवर्सन किया गया था।
Comments