लचीली प्रशासनिक व्यवस्था, परेशान किसान : उपार्जन केंद्र पर तीन दिन से किसान किराए के ट्रक्टरों में उपज लेकर मौजूद..
एसएमएस के माध्यम से टोकन जारी कर जिले भर से बुला लिया किसानों को..विजियागंज मंडी में किसानों ने दिया सांकेतिक धरना..
देवास। यूं कहने को तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के मसीहा कहलाते है। लेकिन किसान किस तरह से परेशान है, यह देखने को मिल रहा है, किसानों की परेशानी को दरकिनार कर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। एसएमएस के माध्यम से किसानों को उनकी उपज लेकर बालगढ़ स्थित वेयर हाऊस पर बुला तो लिया मगर उनकी उपज लेकर किसान पिछले तीन दिनों से यहां परेशान होकर रुके हुए है। उनकी किसी भी तरह से सुनवाई नहीं हो रही है।
जिले भर के किसान अपनी उपज लेकर सायलो केंद्र व अनाज मंडी में जा रहे है। किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचनाएं दी जा रही है। जिस पर कृषक उपज को लेकर पहुंच रहे है। वही पिछले दिनों से सायलो केंद्र, अनाज मंडी में उपज रखने के लिए स्थान भर चुके है। जिस पर अधिकारियों ने कृषकों को बालगढ़ स्थित सोसायटी में उपज लेकर गत 19 मई से बुला लिया है। लेकिन यहां पर उपज तोलने से लेकर खाली करने तक के लिए बारदान की व्यवस्था नहीं है। जिस पर तीन दिनों से किसान यहां पर मौजूद है, न तो उन्हें भोजन की उचित व्यवस्था हो पा रही है, न ही उनकी उपज खाली हो पा रही है। जिस पर किसानों को दोहरी मार भी पड़ रही है। किसान जिन टेक्टरों में उपज लेकर आये है, वह किराए से लाये है, जिस पर प्रतिदिन लगभग 1 हजार रुपये किराया भी किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि 2 हजार रुपये में किराए से ट्रेक्टर लेकर आये थे, टेक्टरों के खाली नहीं होने पर 1 हजार रुपये प्रतिनदिन किराया भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने सिर्फ एसएमएस कर अपने कार्य की इतिश्री कर ली और परेशान किसानों को होना पड़ रहा है। वही एक किसान ने तो अपनी उपज बालगढ़ स्थित वेयर हाउस पर खाली की और चला गया। बताया गया है कि कृषक को ट्रेक्टर का किराया अधिक लग रहा था, जिस पर वह उपज खाली कर चला गया।

बारदान की कमी से किसानों ने किया चक्काजाम
आज विजियागंज मंडी क्षेत्र में कांग्रेस आईटी सेल जिलाध्यक्ष मलखान सिंह देवड़ा, कांग्रेस प्रवक्ता गजेंद्र सिंह मेरखेड़ी के नेतृव्य में उपार्जन केंद्रों पर बारदान की कमी से परेशान किसानों की विजयागंज मंडी स्थित कृषि उपज मंडी में भीड़ लग गई है। वही 3 से 4 किमी की कतार है, साथ ही बारदान न होने से किसानों ने सांकेतिक धरना दिया था।
खातेगांव में किसानों ने किया चक्काजाम..
जिले के खातेगांव में किसानों ने इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। संदलपुर सहकारी संस्था द्वारा गेहूं और चना खरीदी में हो रही लेटलतीफी से किसान परेशान हुए व नाराज हुए। चिलचिलाती धूप में 4 दिनों से लाइन लगाकर खड़े किसान प्रशासन की घोर लापरवाही आ रही सामने।
Comments