एक मोटर साइकिल से, तो दूसरा पैदल अवैध शराब लेकर जा रहा था, पुलिस ने सूचना पर दो आरोपियों को धरदबोचा..
देवास। शहर में शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। विगत दिनों सिर्फ नगरीय सीमा से बाहर ग्रामीण क्षेत्र की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। अब यहां भी कालाबाजारी शुरू हो गई है। आज ही औद्योगिक थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर एक मोटरसायकिल जिस पर 35-35 लीटर की दो केन थी, वह बाइक से कच्ची शराब परिवहन कर ले जा रहा था, वही एक युवक पैदल हाथ थैली में शराब लेकर जा रहा था, दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने सूचना के आधार पर पकड़ा है।

बताया गया है कि आज दोपहर करीब 11.30 बजे ग्राम सुनवानी रोड़ पर से शहरी सीमा में एक मोटरसाइकल क्रमांक एमपी 09 एमटी 0189 आ रही थी जिसमे पानी की केन 35 लीटर वाली दो केन भी लगी हुई थी, जिसकी जांच की गई तो उसमें कच्ची शराब करीब 55 लीटर शराब भरी हुई थी। पुलिस ने बताया की आरोपी सोनू पिता लालचंद 30 वर्ष निवासी सुनवानी रोड शिप्रा से शहर की और आ रहा था जिसे सूचना के आधार पर पकड़ा है। इसी प्रकार अजय पिता हरिसिंह जाटव उम्र 29 वर्ष निवासी संजय नगर जो हाथ थैली में कच्ची शराब लगभग 10 लीटर भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने उसे भी पकड़ा है। औद्योगिक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 व 34/2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस प्रकार की कार्रवाई के चलते कहा जाए तो औद्योगिक थाना प्रभारी प्रतिष्ठा राठौर लगातार सख्ती कर रही है। जिससे कालाबाजारी करने वाले भी उनकी नजरों से बच नहीं पा रहे है।
Comments