जैन समाज के परिवार कायम कर रहे प्रेरक मिसाल..

लॉकडाउन के चलते मात्र 5 लोगों ने संपन्न किया विवाह समारोह..

देवास। फिजूलखर्ची एवं सादे विवाह समारोह को बढ़ावा देने वाली जैन समाज की पहल को समाजजनों का भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है। समाज सुधार एवं समय की जरूरत को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नगर के प्रतिष्ठित जैन परिवार मुकेश चांदमल तरवेचा जैन ने इस दिशा में एक अनुकरणीय एवं प्रेरणास्पद मिसाल कायम की है। अपनी सुपुत्री उर्वशी का विवाह राहुल जैन के साथ मात्र 5 लोगों ने नीमच जाकर संपन्न किया। उल्लेखनीय है दुल्हा राहुल उच्च शिक्षित आईआईटी इंजीनियर है। लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करते हुए संपन्न हुए इस विवाह समारोह की हर क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी शानों शौकत बताने के लिए बड़े-बड़े विवाह समारोह आयोजित करने वाले इस दौर में इस प्रकार का विवाह प्रेरक एवं अनुकरणीय है।

जैन समाज ने निर्णय लिया है कि इस प्रकार से बचे हुए धन का सदुपयोग रचनात्मक कार्यों में किया जाएगा। समाज जनों ने समाज सुधार के इस निर्णय से समाज उत्थान करने और भविष्य में फिजूलखर्ची से बचते हुए अनावश्यक धन एवं समय दोनों बर्बाद होने से बचाने के प्रयास करने पर जोर दिया है। उक्त जानकारी प्रवक्ता विजय जैन ने दी।

Comments