रॉयल ब्रिगेड के संरक्षक विक्रम सिंह पवार ने किया भोजशाला का निरीक्षण..

जरूरतमंदों को प्रयाप्त मात्रा में भोजन मिलना चाहिए : विक्रम सिंह पवार

देवास। रायल ब्रिगेड के संरक्षक श्रीमंत विक्रम सिंह पवार द्वारा रॉयल ब्रिगेड ने जो शहर में भोजशाला जो स्थापित की थी उन सभी भोजशालाओं का आज श्रीमंत विक्रम सिंह पवार ने निरीक्षण कर हर एक पॉइंट की जानकारी ली तथा इसे निरंतर चालू रखने के लिए कहा तथा हर एक भोजशाला प्रमुख को निर्देशित किया कि सभी जरुरतमंदो को भोजन भरपुर मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए तथा किसी भी सामग्री की जरूरत हो तो भोजशाला प्रमुख मुझसे संपर्क करे में उन्हें सामग्री उपलब्ध करूँगा।

शहर में रॉयल ब्रिगेड भोजशाला स्थान (1) माता जी रोड (अजय पंडित) (2) मेंढकी रोड कलश गार्डन ( राहुल चौधरी) (3) गर्ग स्टेट (रामेश्वर दायमा) (4) नई आबादी (रवि सांगते) (5) आवास नगर (शंभू अग्रवाल) (6) बायपास (विनय सांगते) सभी रॉयल ब्रिगेड भोजशाला पाइंट पर निरीक्षण कर सभी रॉयल ब्रिगेड प्रमुखों को कहा कि जरूरतमंदों को प्रयाप्त मात्रा में भोजन मिलना चाहिए व किसी भी सामग्री की आवश्यकता हो तो मुझे तुरंत संपर्क।

Comments