उपार्जन केंद्र पर फिर किसान हुए परेशान, बालगढ़ में वेयर हाउस के बाहर किया चक्काजाम..
प्रशासन की अवव्यस्था से किसानों को आ रही परेशानी, उपार्जन केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग नहीं दिखी..
देवास। यूं कहने को तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के मसीहा कहलाते है। लेकिन किसान किस तरह से परेशान है, यह देखने को मिल रहा है, किसानों की परेशानी को दरकिनार कर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। एसएमएस के माध्यम से किसानों को उनकी उपज लेकर बालगढ़ स्थित वेयर हाऊस पर बुला तो लिया मगर उनकी उपज लेकर किसान यहां पर उनकी उपज तुलने का इंतजार कर रहे है। यहां पर छोटे तोल कांटे से उपज तोली जा रही है, जिसके कारण यहां आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले भर के किसान अपनी उपज लेकर सायलो केंद्र व अनाज मंडी में जा रहे है। किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचनाएं दी जा रही है। जिस पर कृषक उपज को लेकर पहुंच रहे है। वही पिछले दिनों से सायलो केंद्र, अनाज मंडी में उपज रखने के लिए स्थान भर चुके है। जिस पर अधिकारियों ने कृषकों को बालगढ़ स्थित वेयर हाउस में उपज लेकर बुला लिया है। लेकिन यहां पर उपज तोलने से लेकर खाली करने तक के लिए बारदान की व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही यहां पर छोटे तोल कांटे से ही उपज तोली जा रही है।

इस बात की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पूर्व पार्षद भाजपा नेता अर्जुन चौधरी उनके समर्थकों के साथ पहुंचे जहां अव्यवस्थाओं का आलम देख नाराज हुए। वही कई किसानों ने सड़क पर ट्रेक्टर खड़े कर दिए और चक्काजाम करने लगे। इस बीच नायब तहसीलदार पूनम तौमर, राजश्री ठाकुर व अन्य अधिकारी भी यहाँ पहुंचे उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आज से पटवारी व अन्य कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है, जिससे जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा। जिसके बाद मामला शांत हुआ था।

गौरतलब है कि देवास अपडेट ने पहले भी बालगढ़ में आ रही समस्याओं को अवगत कराया था, उसके बाद भी अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं कि जिसके कारण आज भी किसानों में पूर्व की तरह प्रदर्शन किया था।

Comments