वैश्विक महामारी में जरूरतमंदों को रॉयल ब्रिगेड दे रही भोजन सामग्री..

कार्यकर्ताओं से प्रतिदिन की जानकारी संरक्षक विक्रम सिंह पवार लेते हैं..

देवास। वैश्विक महामारी कोरोना से महायुद्ध पूरा देश एक होकर लड़ रहा है उसी उपरांत शहर में रॉयल ब्रिगेड द्वारा निरंतर जरुरतमंदो को भोजन सामग्री वितरित घर-घर जाकर की जा रही है। रॉयल ब्रिगेड के संरक्षक विक्रम सिंह पवार द्वारा देवास में 7 जगह पर अलग-अलग जगह भोजन वितरित किया जा रहा है जो शहर के जरुरतमंदो लोगों तक भोजन वितरण किया जा रहा है और सभी रॉयल ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में हर घर पर भोजन पैकेट वितरण कर रहे है।

(1) प्रमिलाराजे गार्डन भोपाल चौराहा(3000 पैकेट भोजन के) (2) बायपास चौराह( गोल्डन नाश्ता पॉइंट) (3000 पैकेट भोजन के) (3) इटावा पुष्पकुंज कालोनी (3000पैकेट भोजन के) (4) बावडिया ( 2000 पैकेट भोजन के) (5) स्टेशन रोड (लायन होटल के सामने) ( 1000 पैकेट भोजन के) (6) अमोना ( 2000 पैकेट भोजन के) (7) बालगड़ (3000 पैकेट भोजन के) सभी केंद्रों से प्रतिदिन भोजन के 17000 पैकेट देवास में सभी जरूरतमंद क्षेत्रों में प्रतिदिन पहुँचाया जाता है। सभी केंद्रों की जानकारी प्रतिदिन रॉयल ब्रिगेड के संरक्षक विक्रम सिंह पवार अपने कार्यकर्ताओं से लेते हैं।

Comments