अचानक से बदला मौसम.. तेज हवा के साथ अंचल व शहर में हुई बारिश..
देवास। आज दोपहर में अचानक से मौसम का बदलाव ने देखने को मिला, आसमान में काले बादल घिर आये थे। वहीं जिले के ग्रामीण अंचल में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश भी हुई जिसके चलते दोपहर करीब 3.30 बजे मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया में तेज हवा के साथ अचानक से बारिश हुई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से किसान सायलो अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं वहीं कई किसानों की फसल खेतों में ही है। अचानक से आई बारिश के बीच किसानों ने गेहूं की उपज को जैस-तैस पन्नी से ढका था।

इस तरह से बारिश होने से किसानों की फसल पर गहरा असर पड़ेगा। वही शाम 4 बजे से शहरी क्षेत्र में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई थी। इसी के साथ शिप्रा में भी तेज हवा के साथ बारिश होने की जानकारी मिली। शहरी क्षेत्र में अचानक से बदले मौसम के चलते कुछ कॉलोनियों बच्चे सड़को पर खेलते दिखाई दिए। साथ ही गर्मी से लोगो को कुछ राहत भी महसूस हुई।
Comments