आज नहीं आई एक भी सैंपल की रिपोर्ट, देखें अब तक के कुल आंकड़े..

देवास। आज कोरोना वायरस की एक भी सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई। अमलतास हॉस्पिटल में अब उज्जैन से लाए जा रहे कोरोना वायरस मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है।

कोरोना वायरस(कोविड-19)सैंपल रिपोर्ट अवेटेड (आना शेष) संख्या -58

आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट संख्या-00

आज दिनांक-26/05/2020 प्रातः 6 बजे तक देवास जिले में कुल-83 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 53 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 08 मरीजों की मृत्यु हुई। एवम मात्र 22 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।

Comments