कल मनाई जाएगी ईद, घर पर ही होगी नमाज

शहर काजी की अपील घर पर ही नमाज अदा करें..

देवास। मुस्लिम समाज द्वारा कल 25 मई सोमवार को ईद उल फितर मनाई जाएगी। शहर के सीनियर और जूनियर काजी द्वारा इस बाबत पत्र जारी कर ईद की घोषणा की है। शहर काजी ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर ही नमाज अदा करें। मस्जिद में 5 लोगों से ज्यादा लोग ना जाएं। लोगों से अपील की गई है कि वे गरीबों में पैसा और कपड़ा बांटें, सौहार्द और अमन बनाए रखें।

Comments