विद्युत उपभोक्ताओं को बिल बगैर रीडिंग के मिल रहे, मामले को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया था मुद्दा..

विद्युत वितरण कंपनी में बिल की राशि कम कराने के लिए लग रही लंबी कतार, सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन..

देवास। शहर में विद्युत वितरण कंपनी की और से लोगो को बिल अब तक एसएमएस के माध्यम से दिए जा रहे थे, वह बिल भी बगैर रीडिंग के लोगो को मिल रहे है। आम लोगो को बिल जहाँ कांग्रेस सरकार में 100 व 200 रुपयों के आ रहे थे, वही अब अधिक राशि के बिल लोगों तक पहुंचे है। वह बिल की राशि को कम कराने के लिए विद्युत विभाग के कार्यालय में पहुंच रहे है। आज सुबह भी मंडूक पुष्कर के समीप सिटी झोन में सैकड़ो लोग पहुंचे जहाँ लंबी कतार के लोग खड़े हुए थे। विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि एक और कोरोना के कारण लॉकडाउन है और बिजली बिल भी अधिक राशि के आ रहे है। वही इस मामले में विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा करनी चाही लेकिन वह भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। फिर भी एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष इस माह में जो बिल आये थे उसके आधार पर उपभोक्ताओं को बिल दिए जा रहे है, वही उपभोक्ताओं को कहा भी जा रहा है कि आप वर्तमान की मीटर रीडिंग लेकर आये उस आधार पर भी बिल की राशि कम कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण विद्युत मीटरों की रीडिंग नहीं ली गई है, आगे अधिकारी वर्ग जैसे आदेश जारी करेंगे उसके बाद रीडिंग बिल लोगो तक पहुंच सकेंगे। गौरतलब है कि इस मामले को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने भी उठाया था, उसके बावजूद लोगो को परेशानी का शिकार होना पड़ रहा है।

Comments