अच्छी पहल : आजीविका मिशन की महिलाएं घर-घर विक्रय करेंगी सब्जी, दीदी वैन का हुआ शुभारंभ..
एक समूह की 13 महिलाएं हुई शामिल..
देवास। आजीविका मिशन के चलते कार्य कर रही महिलाओं को ऑन व्हील मार्केट जिला पंचायत की और से शुरू कराया गया है। यह महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर सब्जी लेकर आएंगी और शहर की विभिन्न कॉलोनियों, मोहल्लों में विक्रय करेंगी। इस कार्य के लिए एक समूह की 13 महिलाओं को शामिल किया गया है।

आज जिला पंचायत सीईओ शीतला पटेले ने ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं के लिए चलित दीदी वेन का हरी झंडी देकर शुभारंभ किया है। जिस पर सीईओ श्रीमती पटेले ने बताया कि एक समूह की 13 महिलाओं को इस आजीविका रथ में शामिल किया है। प्रशासन ने इन महिलाओं को आजीविका मिशन के चलते ऑन व्हील मार्केट दिया है, जिससे यह महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी लाकर यहां पर विक्रय कर सकेंगी। श्रीमती पटेले ने बताया की वैसे भी कोरोना के चलते होम डिलीवरी सिस्टम चल रहा है, इसी के चलते यह दीदी वैन का शुभारंभ आज किया गया है। इसका जो भी मुनाफा होगा वह समूह की महिलाओं को दिया जाएगा। आगे भी इस प्रकार की आजीविका रथ शुरू करने बात भी कही गई है। वही जिला पंचायत सीईओ श्रीमती पटेले ने महिलाओं को कहा कि कोरोना के चलते मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का भी आवश्यक रूप से ध्यान रखे।

Comments