संभागायुक्त, आईजी, डीआईजी पहुंचे देवास, कलेक्टर व एसपी को दिए दिशा निर्देश..

देवास। कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन किस तरह से व्यवस्थाएं कर रहा है उसका जायजा लेने के लिए आज दोपहर में उज्जैन से संभागायुक्त आंनद शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया शहरी सिमा के अंतिम छोर शिप्रा पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर व एसपी से चर्चा की साथ ही इस बात के लिए अवगत भी हुए की कई राज्यो व जिलो से लोग पैदल भी आ रहे है, जिसके चलते कलेक्टर व एसपी को दिशा निर्देश भी दिए गए। वही उस बीच काफी लोग पैदल तो ट्रको, बसों में उत्तरप्रदेश, व अन्य जिलों में जा रहे थे। जिनके बारे में शिप्रा चेक पॉइंट से पूछताछ की गई साथ ही लोगो को भोजन के पैकेट भी दिए गए।

Comments