हमने अपना काम कर दिया..अब बिजली के बिलों को लेकर सांसद, विधायक मुख्यमंत्री तक जनता की बात पहुचाएं : कांग्रेस

देवास। आज शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में बढ़े हुए बिजली को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हे साथ ही व्यापारी उद्योगपति दुकानदार सभी को अप्रैल 2019 के मान से बिजली के बिल दिए जा रहे हैं भारी राशि के बिल आने से उद्योगपति व्यापारी आम नागरिक लगातार इन बिलों के संदर्भ में मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय विधायक, सांसद से भी अपनी गुहार लगा चुका है बावजूद इस संदर्भ में कोई निर्णय आज तक नहीं हुआ। कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी व विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा था कि बढ़े हुए बिलों के संदर्भ में हम मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और आम लोगों के हक में कोई निर्णय हो एसे प्रयास करेंगे बावजूद आज तक इस संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं हुई। लाकडाउन के दौरान पिछले दो-तीन माह से सारी दुकाने उद्योग, सब बंद होने से लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नई श्रम नीति बनाई जाने से भी श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है। साथ ही निजी क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों को भी वेतन नहीं देने से आज और ज्यादा आर्थिक स्थिति बिगड़ी है ।एक और सरकार उद्योगों को राहत देने की बात कर रही है दूसरी ओर उद्योगों को उनके लोड एग्रीमेंट के विपरीत ₹129 प्रति यूनिट अधिक राशि के बिल दिए गए हैं यहां तक कि उद्योगपतियों ने ई धरना देकर अपनी बात शासन तक पहुंचाई है। बावजूद आज तक इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं हुआ। शहर कांग्रेस ने क्षेत्र के सांसद, विधायकों से अपील की है कि कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृव्य में हमने जनता की बात अधिकारियों तक पहुंचा दी है। अब वे लोगों की परेशानियों को समझते हुए मुख्यमंत्री से बात करें एवं शीघ्र ही बढ़े हुए बिलों के संदर्भ में बिजली उपभोक्ताओं के हित में निर्णय कराते हुवे तीन माह के बिल माफ करवाये।

Comments