मंडी प्रशासन की लापरवाही से किसान परेशान: टोंक मंडी में बारदान नहीं होने से किसानों ने किया राजमार्ग पर चक्काजाम..

कल बालगढ़ में किसानों ने बारदान नहीं होने पर किया था चक्काजाम, आज टोंकखुर्द में किसान उपज लेकर घण्टो तक खड़े रहे..

देवास। कृषि उपज मंडी टोंकखुर्द में सेवा सहकारी संस्था टोंकखुर्द व सोनकच्छ विपणन संघ टोंकखुर्द द्वारा पिछले कई दिनों से किसानों का गेहूं खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जिसमें पिछले 3 दिनों से गेहूं तुलाई के बारदान नहीं होने से सैकड़ों किसान परेशान हो रहे हैं।किसानों का कहना है कि हमें मना कर दिया जाए या फिर हमारे गेहूं तुलवाया जाए। तेज धूप में भूखे प्यासे किसान मंडी परिसर में ही खाना बनाने को मजबूर हैं, तो कोई भूखे प्यासे परेशान हो रहे हैं टोंकखुर्द कृषि उपज मंडी गेट के बाहर और मंडी परिसर के अंदर करीब 250 वाहन बगैर तुले खड़े हैं। किसानों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से माल नहीं तुलने के कारण वाहनों का किराया भी किसानों के सर पर बोझ बनता जा रहा है। वही गंगा वेयर हाउस राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों के चने नहीं तुलने के कारण आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसानों को समझा कर अवरुद्ध मार्ग खुलवाया।

विपणन सहकारी शाखा टोंकखुर्द अध्यक्ष रविंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि हमने 3 दिन पहले ही हमारा उच्चाधिकारियों सहित एसडीएम व तहसीलदार को बारदान की समस्या हेतु अवगत करा दिया लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं हो पाई। इसी प्रकार की परेशानी कल बालगढ़ स्थित उपार्जन केंद्र पर भी थी। इससे पहले भी समस्या जिले कि कई मंडियों में देखने को मिली है। आज टोंकखुर्द में किसान जिला प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते परेशान हुए है।

Comments