पुलिस अधीक्षक ने ली प्रेस वार्ता.. फरियादी किसी भी थाने पर 0 में कर सकता है रिपोर्ट दर्ज..
पुलिस अधीक्षक ने ली प्रेस वार्ता..
फरियादी किसी भी थाने पर 0 में कर सकता है रिपोर्ट दर्ज
प्रेस वार्ता के बाद शाम को पुलिस अधीक्षक आए एक्शन मोड में
बगैर मास्क पहने लोगों को दी समझाईश, पुलिस ने कई जगह की चालानी कार्रवाई
किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार मिला तो थाना प्रभारी पर भी होगें जिम्मेदार :- पुलिस अधीक्षक
देवास। आज नवागत पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता ली जिसमें उन्होनें शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने की बात कही। वहीं मौजूद मीडियाकर्मियों से शहर के हालात पर भी पुलिस अधीक्षक ने चर्चा की। इसके साथ ही उन्होनें पत्रकारों से सुझाव भी मांगे। वहीं शाम को पुलिस अधीक्षक पूरे बल के साथ सयाजी द्वार पर पहुंचे जहां बगैर मास्क पहने लोगों को मास्क वितरित किए साथ ही लोगों को समझाईश भी दी गई।
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने आज मीडिया कर्मियों से चर्चा की। जहां मीडिया कर्मियों ने चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक को शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के बारे में अवगत कराया जहां पुलिस अधीक्षक ने कहा की उनका प्रयास रहेगा की जल्द ही यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जाए वहीं उन्होनें कहा की यातायात में बहुत जल्द ही सुधार देखने को मिलेंगे। इस संबंध में भी उन्होनें पत्रकारों से सुझाव मांगे जिस पर पत्रकारों ने बताया की शहर में कई ऐसे स्थान है जहां पर यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। वहीं उन्होनें पत्रकार वार्ता के पूर्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली थी। उन्होनें पत्रकारों को अवगत कराया की उनकी जो प्राथमिकताएं हैं उसके साथ क्या जरूरी कार्य करने के लिए है उसके बारे में अधिकारियों से चर्चा की गई थी।
किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार मिला तो थाना प्रभारी पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया की अब अगर किसी भी थाने पर कोई भी व्यक्ति आता है तो सबसे पहले उसे बैठाओ और एक ग्लास पानी पिलाओ उससे पूछो की आपकी समस्या क्या है, आप थाने पर क्यों आए हैं। उस व्यक्ति से अच्छे से व्यवहार कर उसकी बातचीत सुने। इस दौरान अगर थाना प्रभारी मौजूद न हो उनके स्थान पर जो भी इंचार्ज हो या और कोई उस व्यक्ति से अच्छे से चर्चा करें। वहीं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट तौर पर कहा की अगर थानों पर इस प्रकार से कोई पालन नहीं करेगा उस थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने कहा की किसी भी थाना क्षेत्र का कोई फरियादी क्यों न हो उसकी एफआईआर उसी थाने पर दर्ज होगी जहां पर फरियादी पंहुचा है। उन्होनेें कहा की यह कभी नहीं होगा की कोई फरियादी को यहां से दूसरे थाने पर पहुंचाया जाए। उन्होनें कहा की ऐसी कोई भी शिकायत आती है तो थाना प्रभारी के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होनें अवगत कराया की यह कानून में प्रावधान है की 0 (जीरो) पर फरियादी की एफआईआर किसी भी थाने पर दर्ज हो सकती है। उन्होनें कहा की थाना प्रभारियों ने थाने बांट रखे हैं आम आदमियों ने तो थाने नहीं बांटे हैं। वहीं किसी भी थाना क्षेत्र का कोई भी मामला क्यों न हो वहां का थाना प्रभारी या इंचार्ज जो भी हो उसे फरियादी के साथ स्पॉट तक जाना है पूरा निरिक्षण कर मामले में कार्रवाई करना है अगर दूसरे थाना क्षेत्र में अपराध हुआ है तो इंस्पेक्शन कर वहां के थाना प्रभारी को सुपुर्दगी देना है। उन्होनें कहा की एक भी अपवाद नहीं मिलेगा अगर मिलेगा तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होनें बताया की कोई भी गतिविधि जिसके नाम के आगे अवैध लगा हुआ है। अवैध कारोबार यदी किसी थाना क्षेत्र में चल रही है तो थाना प्रभारी स्वयं उसके लिए जिम्मेदार होगा। अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो पहली सूचना के साथ ही तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को हटाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता के बाद आए एक्शन मोड में
आज प्रेस वार्ता के बाद पुलिस अधीक्षक ने शाम करीब 6 बजे स्थानीय सयाजी द्वार पर बाइक सवारों को रोका उनसे मास्क लगाने के लिए कहा साथ ही बगैर मास्क पहनने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई। इसके साथ ही कई वाहन चालकों को समझाईश भी दी गई। गौरतलब है की आज सुबह आईजी राकेश गुप्ता आए थे, उन्होनें भी पुलिस विभाग को निर्देश भी दिए थे की शहर में लोगों को मास्क पहनने के लिए भी समझाईश दी जाए। जिस पर शाम को पुलिस अधीक्षक मय बल के साथ सयाजी द्वार पर आए और लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी। वहीं बिना मास्क पहने दिखें लोगों को मास्क भी वितरीत किए गए। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कहा की अनलॉक के दौरान मास्क पहनने के लिए सभी लोगों को जागरूक करना है। लोगों को समझाना है की मास्क उनकी सुरक्षा के लिए है। वहीं लोगों से आग्रह है की बाजारों में या कहीं भी जाएं तो सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करें।
Comments