रसायन विषय के साथ हुई कक्षा 12 वीं की परिक्षा प्रारंभ..
रसायन विषय के साथ हुई कक्षा 12 वीं की परिक्षा प्रारंभ
परिक्षार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग कर दिया परिक्षा कक्ष में प्रवेश
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
देवास। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आज से परिक्षाएंं शुरू हुई हैं। जिसके चलते आज लॉकडाउन के बाद प्रथम प्रश्र पत्र रसायन व भूगोल का होना है, जिसके चलते परिक्षा केन्द्रों पर दो पाली में परिक्षा होंगी। जिसमें प्रात: 9 से दोप. 12 बजे एवं अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी। आज प्रात: की पाली में परिक्षार्थी सुबह 8 बजे परिक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए थे, जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी।
साथ ही परिक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराया गया था। परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों ने अपने नाक और मुंह को नकाब अथवा कपड़े से ढंक कर रखा था। वहीं छात्राओं का कहना था की कुछ डर भी है कोरोना संक्रमण के चलते परिक्षा देने आए हैं कहीं कोई इसका शिकार न हो जाए। वहीं जानकारी के अनुसार परिक्षा केन्द्र नाविमं क्रमांक 1 को केपी कॉलेज व क्रमांक 8 को केन्द्रीय विद्यालय में स्थानांतरित किया गया था। वहीं जानकारी के अनुसार आज रसायन की परिक्षा 1 हजार से अधिक परिक्षार्थी दे रहे हैं। जहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है की हाईस्कूल की परिक्षा के शेष बचे हुए पेपर शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिए गए थे।
Comments