बड़ी चुरलाय में 2 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास एवं 1 करोड के कार्यो का भूमिपूजन संपन्न

बड़ी चुरलाय में 2 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास एवं 1 करोड के कार्यो का भूमिपूजन संपन्न

 

देवास। ग्राम पंचायत बड़ी चुरलाय में म.प्र. कांगे्रस कमेटी सदस्य एवं जनपद उपाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह बैस ने 2 करोड के कार्यो का शिलान्यास एवं 1 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन करवाया। कार्यक्रम में राजपूत समाज, पाटीदार समाज, धाकड़ समाज, सेंधव समाज, अजा समाज सहित 18 समाज के लोग उपस्थित रहे साथ ही हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। प्रत्येक समाज के प्रतिनिधि का सांफा बांधकर सम्मान किया गया। बुजुर्गो ने वीर शिरोमणि महाराप्रताप, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं का लोकार्पण एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक का अनावरण किया। दो करोड के कार्यो का शिलान्यास एवं एक करोड के कार्यो का भूमिपूजन भी उपस्थित नागरिकों द्वारा करवाया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित किया गया।

Comments