विद्युत उपभोक्ताओं को मिली राहत.. जून माह में 2 लाख 33 हजार 326 घरेलू उपभोक्ताओं को 14.45 करोड़ रूपये की राहत..
विद्युत उपभोक्ताओं को मिली राहत..
जून माह में 2 लाख 33 हजार 326 घरेलू उपभोक्ताओं को 14.45 करोड़ रूपये की राहत
देवास। राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से दृष्टिगत घरेलू श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विशेष राहत प्रदान करने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें बिल माह मार्च जो अप्रेल में जारी हुये, उनमें जिन घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिल 400 रूपये तक आये थे, उनको 50 प्रतिशत छूट देना है। गैर घरेलू एवं औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को नियत प्रभार की वसूली लॉकडाउन अवधि के दृष्टिगत वर्तमान में स्थगित की गई है। देवास जिले अंतर्गत गैर घरेलू व औद्योगिक श्रेणी के कुल 21842 उपभोक्ताओं को 1.36 करोड़ रूपये की राहत जून माह के जारी बिजली बिलों में दी गई। अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग देवास द्वारा जानकारी दी गई कि शासन के उक्त निर्देशों के अंतर्गत जिले अंतर्गत घरेलू श्रेणी के कुल 254478 में से 233326 घरेलू उपभोक्ताओं को 14.45 करोड़ रूपये की राहत जून माह के जारी बिजली बिलों में दी गई। उन्होंने बताया कि राहत देने पर इस माह में 50 रूपये तक के 99194, 100 रूपये तक के 47406, 100 से 400 रूपये तक के 60646 बिजली बिल जारी किये हैं एवं योजना अंतर्गत 400 रूपये से अधिक वाले 26080 उपभोक्ताओं को बिलों में 50 प्रतिशत की राहत दी गई है।
Comments