आज भी नो पॉजिटिव.. 317 सेम्पल रिपोर्ट में 315 रिपोर्ट नेगेटिव, 2 हुई रिजेक्ट..

अब तक 206 पॉजिटिव, 160 ठीक हुए, 10 की हुई मौत, 36 मरीज एक्टिव..

देवास। जिले में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर आज भी राहत है। देवास जिले में आज तीसरे कोई पॉजिटिव नहीं निकला। बड़ी बात तो यह है कि 317 सैंपल रिपोर्ट आज आई है इनमें 315 रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि 2 सैंपल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट किए गए हैं।

नोवल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से 24/06/2020 को प्राप्त सैम्पल जाँच रिपोर्ट जानकारी:-

  • आज कुल प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -317
  • आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-315
  • आज सैम्पल रिपोर्ट में देवास जिले के न्यू पॉजिटिव संख्या-00
  • आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-02
  • कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-299
    आज दिनांक-24/06/2020 प्रातः 06.00 बजे तक देवास जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) अप्डेट्स /रिपोर्ट निम्नानुसार :-

◆ आज तक जिले में मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -206
◆ आजतक कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-160
◆ आज तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
◆ आज तक जिले के कोरोना संक्रमित (ऎक्टिव)मरीज संख्या-36

Comments