सुबह नहीं आई थी कोरोना रिपोर्ट, शाम को आई रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव
सुबह नहीं आई थी कोरोना रिपोर्ट, शाम को आई रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव
अब तक 217 पॉजिटिव 10 की हुई मौत, 172 हुए ठीक अब 35 एक्टिव मरीज
देवास। आज सुबह कोविड-19 की सेंपल रिपोर्ट प्रतिदिन की तरह नहीं आई थी। आज शाम को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव आए हैं जिसमें इन्द्रा नगर बीराखेड़ी में 19 वर्षीय युवक, मिश्रीलाल नगर से 22 वर्षीय युवक, रेल्वे स्टेशन रोड़ से 21 वर्षीय महिला के साथ ही बरोठा तहसील के ग्राम डबलचौकी से 19 वर्ष की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह से अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 217 हो गई है। जिसमें 10 की मौत हुई है, 172 ठीक हुए हैं। इस तरह से अब तक कुल 35 पॉजिटिव मरीज उपचारत है।
Comments