जिले के 42 वें एसपी के रूप में शिवदयाल सिंह ने किया पदभार ग्रहण..

जिले के 42 वें एसपी के रूप में शिवदयाल सिंह ने किया पदभार ग्रहण
एसपी ने कहा जिले में अमन और शांति बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी
देवास। जिले के नव पदस्थापित एसपी शिव दयालसिंह ने बुधवार को जिले के 42 वें एसपी के रुप में प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने पुलिस पुलिस अधिक्षक कार्यालय में निर्वतमान एसपी कृणावेणी देसावतु से प्रभार लेने के बाद कहा कि जिले में अमन और शांति बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।

वही निर्वतमान एसपी कृणावेणी देसावतु नवागत एसपी का गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनांए भी दी। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत एसपी शिवदयाल सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के थानों की भौगलिक स्थिती की जानकारी ली गई।

Comments